राजस्थान वन्यजीव एवं अभ्यारण्य: ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज #१ (Rajasthan Wildlife & Sanctuaries: Online Mock Test Series #1) ✔ Q1. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्य जीव अभ्यारण्यों के अन्तर्गत है? (A) 1.80% (B) 2.80% (C) 3.80% (D) 0.08% सही जवाब - B ✔ Q2. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए । a) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संक्रेन्द्रित हैं। b) सागवान के वन 75 से 110 सेमी वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं। c)माउंट आबू में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं। d पश्चिमी राजस्थान में वन मिश्रित पतझड़ वाले वन हैं। (A) a और b सही हैं। (B) b और c सही हैं। (C) c और d सही हैं। (D) a, b और c सही हैं। सही जवाब - D ✔ Q3. निम्न में से किस जिले में रेगिस्तान वनारोपण एवं भू-संरक्षण केन्द्र स्थित है? (A) बाड़मेर (B) जैसलमेर (C) अजमेर (D) जोधपुर सही जवाब - D ✔ Q4. राजस्थान का वानिकी क्षेत्र में दिया सर्वोच्च पुरस्कार अमृता देवी पुरस्कार किस वर्ष शुरू किया गया? (A) 1991 ई…