राजस्थान वन्यजीव एवं अभ्यारण्य: ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज #१ Rajasthan Wildlife & Sanctuaries: Online Mock Test Series

Krishnaa
राजस्थान वन्यजीव एवं अभ्यारण्य: ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज #१ (Rajasthan Wildlife & Sanctuaries: Online Mock Test Series #1)
Q1. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यानों एवं वन्य जीव अभ्यारण्यों के अन्तर्गत है?
  • (A) 1.80%
  • (B) 2.80%
  • (C) 3.80%
  • (D) 0.08%


सही जवाब - B

Q2. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए । a) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संक्रेन्द्रित हैं। b) सागवान के वन 75 से 110 सेमी वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाये जाते हैं। c)माउंट आबू में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन पाये जाते हैं। d पश्चिमी राजस्थान में वन मिश्रित पतझड़ वाले वन हैं।
  • (A) a और b सही हैं।
  • (B) b और c सही हैं।
  • (C) c और d सही हैं।
  • (D) a, b और c सही हैं।


सही जवाब - D

Q3. निम्न में से किस जिले में रेगिस्तान वनारोपण एवं भू-संरक्षण केन्द्र स्थित है?
  • (A) बाड़मेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) अजमेर
  • (D) जोधपुर


सही जवाब - D

Q4. राजस्थान का वानिकी क्षेत्र में दिया सर्वोच्च पुरस्कार अमृता देवी पुरस्कार किस वर्ष शुरू किया गया?
  • (A) 1991 ई.
  • (B) 1992 ई.
  • (C) 1993 ई.
  • (D) 1994 ई.


सही जवाब - D

Q5. आदिवासियों का कल्पवृक्ष किसे कहा जाता है?
  • (A) रोहिड़ा
  • (B) खेजड़ी
  • (C) महुआ
  • (D) सालर


सही जवाब - C
व्याख्या : मांगलिया वास अजमेर में श्रावण अमावस्या को कल्पवृक्ष मेला लगता है।

Q6. आदिवासियों का हरा सोना किस वृक्ष को कहा जाता है?

(A) महुआ
(B) रोहिड़ा
(C) बाँस
(D) खेजड़ी
सही जवाब - C

Q7. राज्य में प्रति व्यक्ति कितने हैक्टेयर वन हैं?
  • (A) 0.11
  • (B) 0.06
  • (C) 1.06
  • (D) 1.08


सही जवाब - B

Q8. राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन आच्छादित हैं?

(A) 9.56%
(B) 9.49%
(C) 3.89%
(D) 9.16%
सही जवाब - A

Q9. राज्य में सर्वप्रथम शिकार एक्ट लागू हुआ-

(A) कोटा में
(B) बूंदी में
(C) टोंक में
(D) झालावाड़ में
सही जवाब - C

Q10. राज्य में सर्वाधिक पाया जाने वाला वृक्ष कौनसा है?

(A) खेजड़ी
(B) सालर
(C) धोकड़ा
(D) सागवान
सही जवाब - C

Q11. अपने सुर्ख लाल एवं पीले रंग के कारण कौनसे वन जंगल की ज्वाला (आग) के नाम से प्रसिद्ध हैं?

(A) धोकड़ा वन
(B) सागवान वन
(C) रतनजोत वन
(D) पलास वन
सही जवाब - D

Q12. राज्य में ऑपरेशन खेजड़ा की शुरुआत की गई-

(A) 1974 ई.
(B) 1986 ई.
(C) 1991 ई.
(D) 1951 ई.
सही जवाब - C

Q13. राजस्थान का पूर्वी भाग जहाँ वर्षा 40-80 सेमी होती है। कौनसे वृक्ष बहुतायत में पाये जाते हैं?

(A) बबूल-बालवृक्ष
(B) धोकड़ा
(C) केर-खेजड़ी
(D) धोकड़ा-महुआ-सागवान
सही जवाब - B

Q14. राजस्थान का गौरव किस वृक्ष को कहा जाता है?

(A) पलास
(B) बबूल
(C) धोकड़ा
(D) खेजड़ी
सही जवाब - D

Q15. पलास वन मुख्यत: किस जिले में पाए जाते हैं?

(A) श्रीगंगानगर
(B) नागौर
(C) भरतपुर
(D) राजसमंद
सही जवाब - D

Q16. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना (MNREGA) के अन्तर्गत सघन पौधारोपण अभियान किस नाम से जाना जाता है?

(A) हरियालो राजस्थान
(B) हर-भरा राजस्थान
(C) हरित राजस्थान
(D) सामाजिक वानिकी कार्यक्रम
सही जवाब - C

Q17. वृक्षमित्र पुरस्कार का सम्बन्ध है-

(A) वृक्षारोपण
(B) परती भूमि का विकास
(C) सामाजिक वानिकी
(D) जनजाति विकास
सही जवाब - C

Q18. वृक्षमित्र पुरस्कार इंदिरा गाँधी की याद में परती भूमि के विकास के क्षेत्र में प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को दिया जाता है। इसे कब से शुरू किया गया था?

(A) 1974
(B) 1984
(C) 1994
(D) 2004
सही जवाब - C

Q19. प्रत्येक बच्चा एक पेड़ का लक्ष्य स्कूली कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में चलाया गया?

(A) चतुर्थ
(B) छठी
(C) तृतीय
(D) सातवीं
सही जवाब - B

Q20. वनों को सुरक्षित रखने की योजना सर्वप्रथम 1910 में किस रियासत में बनाई गई?

(A) झालावाड़
(B) जोधपुर
(C) टोंक
(D) उदयपुर
सही जवाब - B

Q21. रणथम्भौर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है-

(A) यह राज्य का प्रथम नेशनल पार्क है।
(B) 1955 में इसे अभ्यारण्य बनाया गया था ।
(C) 1974 में इसे टाइगर प्रोजेक्ट में स्थापित किया गया ।
(D) उपर्युक्त सभी
सही जवाब - D

Q22. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य को नेशनल पार्क किस वर्ष बनाया गया?

(A) 1981 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1987 ई.
(D) 1992 ई.
सही जवाब - A

Q23. भीमचोरी नाम से विख्यात गुप्तकालीन मंदिर के खंडहर एवं प्रसिद्ध बाडौली का शिव मंदिर कौनसे अभ्यारण्य में स्थित है?

(A) कुम्भलगढ़
(B) सीतामाता
(C) दर्रा
(D) सरिस्का
सही जवाब - C

Q24. वर्ष 2005 में राज्य के किस अभ्यारण्य की जाँच सी.बी.आई. के द्वारा करवाई गई?

(A) घना
(B) रणथम्भौर
(C) सरिस्का
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान
सही जवाब - C

Q25. फरवरी 2006 में राज्य सरकार के द्वारा निम्न में से किस अभ्यारण्य का नाम बदलकर मुकुन्दरा हिल्स किया जाना प्रस्तावित किया गया?

(A) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(B) सरिस्का
(C) दर्रा अभ्यारण्य
(D) कुम्भलगढ़
सही जवाब - C

Q26. धामण, करड एवं अंजन हैं-

(A) राजस्थान में भेड़ों की किस्में
(B) गुजरात में अरंडी के बीजों की किस्में
(C) राजस्थान में घास की किस्में
(D) गवरी नृत्य के तीन गायक
सही जवाब - C

Q27 राज्य का पहला कंजरवेशन रिजर्व (रक्षित वन खण्ड) कहाँ स्थापित किया गया?

(A) जोहड़बीड़
(B) संवत्सर कोटसर
(C) खेजडली
(D) गुढ़ा विश्नोईयाँ
सही जवाब - A

Q28. गोडावन का कृत्रिम प्रजनन केन्द्र कहाँ बनाया गया?

(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
सही जवाब - C

Q29. सागवान के वृक्ष किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाये जाते हैं?

(A) बाँसवाड़ा
(B) माउंट आबू
(C) उदयपुर
(D) झालावाड़
सही जवाब - A

Q30. आकलवुड फोसिल पार्क किस जिले में स्थित हैं?

(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) टोंक
(D) बीकानेर
सही जवाब - B

Q31. राजस्थान में अर्जुन के वृक्ष लगाने का प्रमुख उद्देश्य है-

(A) कागज निर्माण करना
(B) ट्सट रेशम तैयार करना
(C) लकड़ी का उत्पाद
(D) कागज की लुगदी तैयार करना
सही जवाब - B

Q32. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?

(A) टोंक
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) सवाईमाधोपुर
सही जवाब - D

Q33. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य को विश्व प्राकृतिक धरोहर किस वर्ष घोषित किया गया?

(A) 1981 ई.
(B) 1985 में
(C) 1971 ई.
(D) 1974 ई.
सही जवाब - B

Q34. राजस्थान के किस जिले में खस घास उत्पादित होती है?

(A) कोटा, बूंदी और झालावाड़
(B) धौलपुर, करौली और अलवर
(C) अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़
(D) सवाई माधोपुर, भरतपुर और टोंक
सही जवाब - D

Q35. राज्य का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

(A) केवलादेव
(B) रणथम्भौर
(C) सरिस्का
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान
सही जवाब - B

Q36. प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी?

(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
सही जवाब - B
आपका जवाब - Not_Attend
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया। यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी।

Q37. वर्ष 2017-18 के दौरान पशुओं के कल्याण के लिए कौनसी योजना शुरू की गई थी?

(A) डेयरी विकास
(B) भामाशाह पशु बीमा
(C) नि:शुल्क टीका
(D) गौशाला विकास व संवर्द्धन
सही जवाब - B

Q38. राजस्थान का राज्य पशु कौनसा है?

(A) बाघ
(B) गाय
(C) ऊँट
(D) भेड़
सही जवाब - C
आपका जवाब - Not_Attend
व्याख्या : राजस्थान सरकार ने रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट को 30 जून 2014 को राज्य पशु घोषित किया । राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार चिंकारा के साथ-साथ अब ऊंट भी राज्य पशु बन गया है।

Q39. पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत ली गई, झकराना, सिरोही एवं मारवाड़ी नस्लें, सम्बन्धित हैं-

(A) गायों से
(B) ऊँटों से
(C) बकरियों से
(D) भेड़ों से
सही जवाब - C

Q40. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है-

(A) बीकानेर
(B) जसोल
(C) अविकानगर
(D) जैसलमेर
सही जवाब - C
आपका जवाब - Not_Attend
व्याख्या : nothing