WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BSTC WhatsApp Group Join Now!

गेस्ट फैकल्टी जॉइन करें या नहीं

गेस्ट फैकल्टी जॉइन करें या नहीं?

Join guest faculty or not?

यह इन दिनों सर्वाधिक पूछा जाने वाला सवाल है .. वैसे यह सवाल बनना ही नहीं चाहिए क्योंकि ख़ुद की परिस्थिति को ख़ुद से बेहतर कौन जान सकता है और निर्णय सदैव स्वयं के हालातों के आधार पर लेने चाहिए … ख़ैर मेरा फ़र्ज़ है मार्गदर्शन का जिसका निर्वहन मैं अवश्य करूँगा ..

📝 किसको जॉइन करना चाहिए ..!


१. जिनकी माली हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो, मतलब स्वयं को मज़दूरी करनी पड़ रही हो .. घर से शून्य सहायता हो …

२. स्वयं को यह लगने लग गया हो कि अपना सरकारी सेवा ने अब नहीं होना है .. उम्र भी तीस पार कर गई .. पढ़ने का जुनून ख़त्म हो चुका है .. ख़ुद पर अविश्वास है .. सारी बातें जब एक साथ लागू हो तो गेस्ट फैकल्टी बेस्ट विकल्प

३. घर के 4/5 किलोमीटर रेडियस में स्कूल है और घर में स्कूल समय के बाद पढ़ने में आपको कोई अड़चन न हो .. और 6/7 घंटे निकाल सकों तो जॉइन कर लेना चाहिए..

४. अध्यापक भर्ती परीक्षा के पात्र न हो और अन्य कोई मजबूत विकल्प सामने न हो तो जॉइन कर लो ..

📝 किसको जॉइन नहीं करना चाहिए ?


१. आर्थिक हालत सही है .. और आगे खर्चे भी घर से निकल रहे है ..
२. व्याख्यात पेपर बढ़िया गया है ..
३. घर में न पढ़ने का माहौल है और न ही स्कूल नज़दीक है ..
४. पढ़ने का थोड़ा बहुत भी जुनून है .. ख़ुद पर विश्वास है .. पहले किसी भर्ती में माइनर मार्जिन से बाहर हुए है … और अब सामने कोई मजबूत विकल्प है तो जॉइन न करें ..  क्योंकि छोटे लॉलीपॉप अक्सर बड़े लक्ष्य से वंचित करते है ..

जिसको अभी तक पता नहीं है कि विद्यासंबल योजना क्या है ? उनको जल्द पता करके जॉइन कर लेना चाहिए या फिर पता नहीं करना चाहिए 

कई अभ्यर्थियों की परिस्थितियाँ इससे इतर भी होगी .. वो सब उक्त बातों को पढ़कर निर्णय लें .. आप फॉर्म लगा देना मगर जॉइन करने हेतु आपके निर्णय लेने हेतु मेरे बिंदु गौर करना .. बाक़ी इसी बात के लिये १ घंटे का वीडियो बनाकर आपका समय आप कहो तो ख़राब कर दूँ..
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url