नया जिला बालोतरा बनने की शुभकामनाएं
👉क्या बदलाव होंगे बाड़मेर जिले में..👇
Barmer v/s Balotra : बाड़मेर v/s बालोतरा जिलों में बदलाव
- पचपदरा रिफाइनरी जो पहले बाड़मेर में थी वह बालोतरा जिले में चली गई है
- नाकोड़ा जैन मंदिर वह बालोतरा जिले मे कहलाएगा
- जसोल माता रानी भटियाणी मंदिर भी बालोतरा जिले में
- सिवाना जिसका नाम इतिहास में सिवाना दुर्ग से नाम दर्ज है बालोतरा जिले में शामिल
5 पेट्रोकेमिकल कोम्प्लेक्स पचपदरा बालोतरा जिले में
6 बाटाडू का कुँआ बालोतरा जिले में
- बाड़मेर के अब पड़ोसी जिले जैसलमेर सांचौर और बालोतरा होंगे।
8 बालोतरा के पड़ोसी जिले जैसलमेर ,जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, पाली ,सांचौर, जालौर होंगे।
9 विश्व की प्रसिद्ध पोपलीन कपड़ा उद्योग बालोतरा से संबंधित रहेगा
10 तिलवाड़ा पशु मेला अब बालोतरा जिले में शामिल होगा
11 छप्पन की पहाड़ियां अब बालोतरा जिले नाकोड़ा से संबंधित रहेगी
12 सुकड़ी नदी लूनी नदी में समदड़ी मे मिलेगी बालोतरा जिले मे
13 पचपदरा खारे पानी की झील अब बालोतरा जिले से संबंधित रहेगी
▪️क्या बदलाव नहीं होंगे..👇
- बाड़मेर जिले में क्रूड ऑयल उत्पादित होगा
- बाड़मेर की सीमा पाकिस्तान से उतनी ही लगेगी जितनी पहले लगती थी
3 बाड़मेर की गुजरात से सीमा उतने ही लगेगी जितनी पहले लगती थी
4 लिग्नाइट कोयला तथा संचालित कंपनियां JSW और गिरल बाड़मेर जिले में भी यथावत है
- वेदांता केयर्न इंडिया बाड़मेर से तेल का उत्पादन करती रहेगी
समस्त तेल कुएँ बाड़मेर जिले में
6 विरात्रा माता मंदिर बाड़मेर जिले में
7 सुईया मेला चौहटन बाड़मेर जिले में
8 अजरक तथा मलिर प्रिंट बाड़मेर से संबंधित रहेगी।
9 रागेश्वरी गैस टर्मिनल गैस भंडार बाड़मेर जिले में ही रहेगा
10 राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या पहले जितनी थी उतनी ही बाड़मेर में जिले मे रहेगी
11 बाजरा अनुसंधान गुडामालानी बाड़मेर से संबंधित रहेगा
12 जवाई नदी लूणी नदी मे गुड़ामालानी बाड़मेर जिले में मिलेगी
जो दोनों जिले शेयर करेंगे..👇
1 लूनी नदी बालोतरा बाड़मेर दोनों जिले में होंगी
2 जामनगर अमृतसर सुपर एक्सप्रेस वे बालोतरा बाड़मेर दोनों से होकर जाएगा