Rajasthan Gk MCQ Quiz Mock Test Series 2
RAJASTHAN GK ( History, Art and Culture, Geography)
Rajasthan Gk MCQ Quiz की सभी टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ All Test Series पर क्लिक करे
Rajasthan Gk MCQ Quiz Test Series 2
Q. 1 भीनमाल , महान संस्कृत कवि —————का जन्मस्थल है ।
Ans: ( B ) माघ
Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा पुरातत्व स्थल राजस्थान के भरतपुर जिले में पाया गया है ?
Ans: ( A ) अहिल्या बाई का कुआँ
Q.3 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण , जयपुर क्षेत्र द्वारा राजस्थान के ओजीयाणा स्थल पर उत्खनन किस अवधि / वर्षों के दौरान किया गया था ?
Ans: ( D ) 2000-01
Q.4 राजा बहादुर सिंह शेखावत कहाँ के राजा थे ?
Ans: ( A ) खंडेला
Q.5 निम्नलिखित में से 1193 में कौन सी घटना हुई , जब अजयपाल चौहान को मोहम्मद ग़ोरी ने पराजित किया था ?
Ans: ( C ) अजमेर को दिल्ली सल्तनत के नियंत्रण में लाया गया था?
Q.6 750-1000 ईस्वी के दौरान राजस्थान और अधिकांश उत्तरी भारत पर निम्नलिखित में से किसने शासन किया ( D ) था ?
Ans: ( D ) प्रतिहार
Q.7 चित्तौड़गढ़ के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
Ans: ( D )1303 ईस्वी में बहादुर शाह ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया था ।
Q.8 1960 में जयपुर में वर्धमान स्कूल की स्थापना किसने की ?
Ans: ( C ) अर्जुन लाल सेठी
Q.9 बिजोलिया आंदोलन के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
Ans: ( B ) इसका नेतृत्व साधु सीताराम ने किया था ।
Q.10 जागीरदार राव कृष्ण सिंह ने बिजोलिया में किसी किसान की बेटी की शादी होने पर एक नया कर यानी ₹ 5 का भुगतान की शुरुआत की । उस नए कर का क्या नाम था ?
Ans: ( C ) चंवरी
Q11. मत्स्य संघ राजस्थान के गठन का प्रथम चरण था । इनमें से कौन से राज्य / सूबे इस संघ का हिस्सा थे ?
Ans: ( A ) अलवर , भरतपुर , धौलपुर , करौली
Q12. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
Ans: ( C ) जैसलमेर
Q13. राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर की ऊँचाई लगभग कितनी है ?
Ans: ( A ) 1722 मीटर
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाग राजस्थान का स्थलाकृतिक प्रभाग नहीं है ?
Ans: ( D ) पश्चिमी और पूर्वी घाट
Q15. राजस्थान के मरुस्थल के विषय में इनमें से कौन सा कथन सही है ?
Ans: ( A ) राजस्थान के रेगिस्तान में जैसलमेर , बाड़मेर , बीकानेर और जोधपुर जिले शामिल हैं ।
Q16. राजस्थान जैविक विविधता नियम किस वर्ष तैयार किए गए थे ?
Ans: ( C ) 2010
Q17. निम्नलिखित में से कौन सा , 3162 km2 के क्षेत्र में फैला हुआ और थार मरुस्थल के पारिस्थितिकी तंत्र और इसके विविध जीवों का उत्कृष्ट उदाहरण है ?
Ans: ( B ) जैसलमेर का मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान
Q18. देश के कुल तांबे के संसाधनों में राजस्थान का हिस्सा कितने प्रतिशत है ?
Ans: ( B ) 54 %
Q19. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान में स्थित महत्वपूर्ण सीसा – जस्ता – चांदी के भंडार में से एक है ?
Ans: ( A ) रामपुरा आगुचा और पुर बनेड़ा ( भीलवाड़ा )
Q20. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता लगभग कितनी प्रतिशत है ?
Ans: ( A ) 66.11 %
Q21. 2011 की जनगणना के अनुसार , राजस्थान के संबंध में कौन सा सही सुमेलित है ?
Ans: ( D ) सिख 1.27 %
Q22. राजस्थान के विभिन्न जिलों में जनसंख्या वितरण के बढ़ते क्रम के संबंध में दिए गए सही विकल्प की पहचान करें ।
Ans: ( A ) बीकानेर < अजमेर < जोधपुर < जयपुर
Q23. निम्नलिखित में से कौन सा चयनित वस्तु एवं सेवा के खुदरा मूल्यों के सामान्य स्तर में समय के साथ परिवर्तनों को मापने के लिए निर्मित किया गया है , जिसे परिवार उपभोग के उद्देश्य से खरीदते हैं ?
Ans: ( A ) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( CPI )
Q24. प्रत्येक महीने चार अलग – अलग प्रकार के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों का निर्माण किया जा रहा है , श्रम ब्यूरो , शिमला निम्नलिखित में से किस को छोड़कर उनमें से तीन का निर्माण करता है और उनको जारी करता है ?
Ans: ( A ) ग्रामीण और शहरी ( CPI R & U )
Q25. द्रव्यवती नदी पुनर्जीवन परियोजना के विषय के संबंध में कौन सा कथन सही है ?
Ans: ( B ) इसका उद्देश्य शहर के घटते भूजल को पुनर्जीवित करना है ।
Q26. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान राज्य का एकमात्र विशेष रूप से कमज़ोर ( असुरक्षित ) जनजातीय समूह है ?
Ans: ( B ) सहरिया
Q27. 2011 की जनगणना के अनुसार , राजस्थान में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या लगभग ———— है
Ans: ( A ) 89.28 लाख
Q28. विधवाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य सरकार ने विधवा पेंशन पाने वाली या विधवा पेंशन की पात्र विधवाओं को पुनर्विवाह पर अनुदान देने की योजना प्रारंभ की है । यह अनुदान की राशि कितनी थी ?
Ans: ( C ) ₹ 15,000
Q29. राजस्थान राज्य को निर्मित करने के लिए कितनी रियासतों को एकीकृत किया गया था ?
Ans: ( A ) 19
Q30. राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन 29 अगस्त , 1949 को हुआ था । निम्नलिखित में से किसने उसी दिन 11 अन्य न्यायाधीशों के साथ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी ?
Ans: ( C ) न्यायमूर्ति कमल कांत वर्मा
Q31. मानव अधिकार संरक्षण ( संशोधन ) अधिनियम , 2006 के प्रावधानों के तहत राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ( अध्यक्ष के अतिरिक्त ) में सदस्य सदस्यों की संख्या कितनी है ?
Ans: ( B ) 2
Q32 राज्य निर्वाचन आयोग ( SEC ) , राजस्थान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
Ans: ( C ) यह आयोग मानव और बाल अधिकारों से संबंधित है
Q33 राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
Ans: ( A ) वे 2014-2019 तक 16 वीं लोकसभा के सदस्य थे ।
Q34 निम्नलिखित में से किस स्थान पर मेहरानगढ़ किला स्थित है ?
Ans: ( D ) जोधपुर
Q35 जयपुर में उत्तर ई . पी . आई.पी. भारत का सबसे बड़ा निर्यात पार्क है । तो निम्नलिखित में से ई . पी . आई.पी. ( EPIP ) का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans: ( D ) एक्सपोर्ट प्रोहिबिशन इंडस्ट्रियल पार्क
Q36. पायनियर प्रमोशन‘ राजस्थान में जगत नामक गाँव में स्थित होने के कारण , मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है । ‘ तो उस मंदिर का नाम बताइए जिसका उल्लेख यहाँ किया गया है
Ans: ( D ) अंबिका माता मंदिर
Q37. निम्नलिखित में से कौन सा किला चौहान द्वारा बनवाया गया माना जाता है और जिस पर दिल्ली के शासक अला – उद – दीन खिलजी द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया था ?
Ans: ( B ) रणथंभौर का किला
Q38. मोजरी का संबंध ———- से है ?
Ans: ( C ) जूते
Q39 निम्नलिखि में से कौन सा राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा के संबंध में सही है ?
Ans: ( C ) इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग ( NH ) 925A पर गंधव भास्कर खंड पर किया गया है ।
Q40. निम्नलिखित में से कौन सा शहर नमदा बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans: ( A ) टोंक
Q41. निम्नलिखित में से कौन सा कथन संत दादू दयाल के बारे में सही नहीं है ?
Ans: ( B )उनका जन्म इलाहाबाद में 1544 ईस्वी में हुआ था ।
Q42. नीचे दिए गए विवरण से राजस्थान के मेले की पहचान कीजिए ।
Ans: ( B ) जोधपुर नागौर मेला
Q43. आर.सी. निगम द्वारा जनगणना में मातृभाषाओं पर भाषा पुस्तिका ‘ में , किस भाषा को विस्तृत क्षेत्र में प्रसारित पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख बोली के रूप में वर्गीकृत किया गया है और देशी वक्ताओं द्वारा भाषण के एक सामान्य रूप के रूप में भी लिखा गया है जो संपूर्ण देश में फैले हुए पाए जाते हैं ?
Ans: ( B ) मारवाड़ी
Q44. नीचे दिए गए विकल्पों में से लेखक और उनके लेखन के साथ सही मिलान की पहचान कीजिए ।
Ans: ( C ) वीर विनोद ( मेवाड़ का इतिहास ) श्यामल दास
Q45. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC ) ने सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के सहयोग से जुलाई 2021 में जैसलमेर में किस उद्देश्य हेतु परियोजना BOLD का शुभारंभ किया ?
Ans: ( A ) मरुस्थलीकरण को प्रतिबंध और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का समर्थन करना
Rajasthan Gk MCQ Quiz Mock Test Series राजस्थान जीके एमसीक्यू क्विज मॉक टेस्ट सीरीज किन किन परीक्षाओ के लिए है
ये टेस्ट सीरीज राजस्थान की सभी परीक्षा के लिए अति महत्व पूण है जेसे की ये परीक्षाओ की लिस्ट दे रखी है | आप आपनी परीक्षा का नाम यहाँ से देखा सकते है, और आप आपनी परीक्षा का सिलेबस एक बार अवश्य देखे |,
Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for 1st Grade, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for 2 nd Grade, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for 3rd Grade, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for ACF, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Agriculture Supervisor(कृषि पर्यवेक्षक), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for ASO(सहायक सांख्यिकी अधिकारी), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Block Program Supervisor, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for BSTC, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for CET(संयुक्त योग्यता परीक्षा), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for College Lecturer, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Computer Instructor(कम्प्यूटर अनुदेशक), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Cooperative Bank, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Current Affairs, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for संगणक(Computor), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Forester and Forest Guard, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Gram Sevak (VDO), Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for High Court, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Information Assistant (IA) Investigator, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for JET Agriculture, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for JLO Judicial Services, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Junior Accountant, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for JVVNL And AVVNL, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Lab Assistant, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for LDC, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Librarian Livestock Assistant, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Nursing Exam, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Patwar, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for PTET, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for PTI, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Rajasthan Police Constable, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for RAS, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for RSCIT, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for REET RRVUNL and RRVPNL, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Common Part-B, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Stenographer Sub Inspector, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for SSC CPO, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for SSC CGL, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for MTS, Rajasthan Gk MCQ Mock Test series for Technical Helper,